हाटी शब्द की उत्पत्ति के बारे में कहा जाता है कि अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए, पहले यहां के लोग (पूरे पूरे गांव के लोग)वर्ष में एक या दो बार, किसी हाट (बाजार) में समूह बनाकर जाते थे। समूह के रूप में जाने के कारण धीरे धीरे ये हाटी नाम से प्रसिद्ध हो गए। मूलत: यह कनैत ही हैं। जौनसार बावर के लोगों से इनका रोटी बेटी का संबंध है। तीन साल से अधिक समय तक मैंने इनके क्षेत्र का भ्रमण किया तथा गहन अध्यन करने के बाद हिमाचल गिरिपार का हाटी समुदाय नाम से एक पुस्तक लिखी।
Sunday, January 17, 2010
मेरे हाटी रिश्तेदारों की कथा की पुस्तक का प्रस्तावित मुख पृष्ठ
Is it your book name ? what inspire you to write about this community? even i belongs to same community have you been gone through all the area of hatties?
Is it your book name ? what inspire you to write about this community? even i belongs to same community
ReplyDeletehave you been gone through all the area of hatties?